12 केन्द्रों पर आयोजित होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

रायसेन , 30 मार्च। मप्र लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 दिनांक 11 अप्रैल को ओएमआर आधारित विधि से दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 02.15 से शाम 04.15 बजे तक आयोजित की गई है। इस परीक्षा आयोजन के लिए जिला मुख्यालय रायसेन में बनाए गए 12 परीक्षा केन्द्रों के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के लिए मप्र लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
   राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए रायसेन में बनाए गए परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय रायसेन के लिए शासकीय हाईस्कूल सेमरा विकासखण्ड सॉची की प्राचार्य श्रीमती यास्मिन कुरैशी को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई रायसेन के लिए प्राचार्य आईटीआई श्री एमके नन्दनवार को, परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटनदेव रायसेन के लिए प्राचार्य श्री संजय अग्रवाल को एवं परीक्षा केन्द्र  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के लिए वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमति नीलेश यादव को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है।
   इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र अशासकीय शाईनिंग पब्लिक स्कूल रायसेन के लिए प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल नरवर श्री अनिल कुमार दीक्षित को, परीक्षा केन्द्र अशासकीय ब्राईट कैरियर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल रायसेन के लिए व्याख्याता शासकीय उ.मा.विद्यालय रायसेन श्रीमती निधि शर्मा को एवं परीक्षा केन्द्र अशासकीय स्वामी शिवोम तीर्थ उ.मा. विद्यालय रायसेन के लिए शासकीय हाईस्कूल पैमद की प्राचार्य डॉ श्रीमती अन्नू एस मथ्यू को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र अशासकीय सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट उ.मा.विद्यालय रायसेन के लिए शासकीय उ.मा.विद्यालय देहगांव की प्राचार्य श्री आरडी साहू को, परीक्षा केन्द्र अशासकीय प्रेसीडेन्सी कॉलेज ब्लाक-बी रायसेन के लिए शासकीय हाईस्कूल बर्रूखार की प्राचार्य श्रीमती आरती अठावले को, परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन के लिए प्राचार्य डॉ विनोद सेंगर को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र अशासकीय राजीव गॉधी महाविद्यालय विदिशा रोड रायसेन के लिए शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सॉची के प्रभारी प्राचार्य श्री रमेश कुमार साहू को तथा अशासकीय प्रेसीडेन्सी कॉलेज ब्लाक-ए रायसेन के लिए शासकीय हाईस्कूल खरगावली की प्राचार्य श्रीमती ज्योति जैन को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :