सिवनीः करुणा की आवाज़ें जब गूंजती हैं, तो बदलाव की लहरें उठती हैं- गंगन नारंग
गगन नारंग ने ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव को दिया समर्थन
सिवनी, 03 जनवरी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व में बीते दिन पदमश्री एवं खेल रत्न सम्मानित ,ओलपिक पदक विजेता का आगमन हुआ। पेंच प्रबंधन से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पद्मश्री एवं खेल रत्न सम्मानित, ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग का यह भावपूर्ण संदेश खेल की सीमाओं से परे जाकर समाज को सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा देता है।

उनके शब्द हमें यह सशक्त संदेश देते हैं कि संरक्षण केवल वन्यजीवों की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उन समुदायों के साथ खड़े होने का भी नाम है, जो जंगलों के साथ अपना जीवन साझा करते हैं।
ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव को समर्थन देकर गगन नारंग ने समाज को ज़रूरतमंदों तक गर्माहट, संवेदना और करुणा पहुँचाने के लिए प्रेरित किया है। उनके इस समर्थन से कई लोग आगे आए हैं और मानवीय सहयोग की भावना को मजबूती मिली है।
आयोजकों ने गगन नारंग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व का सहयोग समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
