सिवनीः भीमगढ बांध के चार गेट से 21000 घनमीटर प्रति सेकड की दर से बैनगंगा नदी में छोडा गया जल

सिवनी, 17 सिंतबर। सिवनी जिले स्थित एशिया का सबसे बडा मिट्टी का भीमगढ बांध के चार गेट खोलकर 21000 घनमीटर प्रति सेंकड की दर से जल बैनगंगा नदी में छोडा जायेगा।
तिलवारा बांयी तट नहर संभाग केवलारी के कार्यपालन यंत्री, पी.एन. नाग ने बुधवार को को बताया कि बुधवार 17 सिंतबर 25 को दोपहर 2 बजे भीमगढ़ बाँध का जलस्तर 519.35.मी. तक पहुंच गया है बाँध के जलस्तर को नियंत्रित करने बाँध का अतिरिक्त जल, जलाशय के गेट क्रमांक 4,5,6एवं 7 से क्रमशः 100-100 भी. एवं कुल 4.मी. बुधवार 17 सिंतबर25 की दोपहर 3 बजे खोलकर 21000 घनफीट प्रति सेकंड (595 क्यूमेक्स) की दर से बैनगंगा नदी में छोड़ा जाएगा।
अधिक वर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय गेट बढ़ाने की संभावना हो सकती है।
कार्यपालन यंत्री ने संजय सरोवर परियोजना (भीमगढ़ बाँध) के जलद्वार (गेट) खोलने के संबंध में कलेक्टर जिला- सिवनी, कलेक्टर जिला- बालाघाट, कलेक्टर जिला गोंदिया (महाराष्ट्र), कलेक्टर जिला- भंडारा (महाराष्ट्र) को सूचना दी है।
जिले में 1240.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई
भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 17 सितम्बर 25 तक 1240.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
विकासखंडवार वर्षा की प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 17 सितम्बर 25 तक विकासखंड सिवनी में 1063.8 मि.मी, कुरई में 964.7 मि.मी., बरघाट में 1154.3 मि.मी., केवलारी में 1452.4 मि.मी., छपारा 1117.5 मि.मी, लखनादौन में 1175.2 मिमी, धनौरा में 1169.4 मिमी एवं घंसौर में 1830.0 मिमी. वर्षा, इस प्रकार कुल 9927.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 17 सितम्बर 24 तक कुल 10981.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।