सिवनीः वन सुरक्षा श्रमिक ने अपनी सुझबूझ से अपनी एवं मजदूरों की बचाई जान

 

सिवनी, 28 अगस्त । पेंच टाईगर रिजर्व के वन सुरक्षा श्रमिक ने अपनी सुझबूझ से वन्यप्राणी भालूओं को बिना चोट पहुंचाये भगाने में सफलता प्राप्त की।

पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह(भा.व.से.) ने हि.स. को बताया कि 28अगस्त 2024 को पेंच टाईगर रिज़र्व सिवनी के अरी (बफर) परिक्षेत्र की बीट सरेखा के कक्ष क्रमांक 183 ईमली बर्रा मे लेंटाना उन्मूलन का कार्य प्रगतिरत था। इस कार्य में 7 मजदूर कार्य मे संग्लन थे। सुरक्षा श्रमिक जयकिशन कटरे कार्य के दौरान उपस्थित रहकर देखरेख कर रहे थे। तभी शाम के लगभग 5.10 बजे 2 भालुओं ने जयकिशन कटरे पर अचानक हमला कर दिया इस दौरान जयकिशन के पास एक लाठी थी जिसकी मद्द से उन्होंने वन्यप्राणी भालूओ को डराया। जयकिशन कटरे ने इस दौरान साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए हाथ में रखी लाठी की सहायता से भालूओं के मार्ग में आकर भालूओ का डराते रहे आगे बढने नही दिया और वन्यप्राणी भालूओं को बिना चोट पहुंचाये भगाने में सफलता प्राप्त की।
इस दौरान न केवल उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से स्वयं को सुरक्षित रखा अपितु कार्य कर रहे मजदूरो को भी सुरक्षित किया इस दौरान भालू को भी कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंचने दी। भालूओं के भाग जाने के बाद इस दौरान गहमागहमी और उत्तेजना से वो मुर्छित होकर गिर गये। एहितहातन तौर पर परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा उन्हें अरी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हे स्वस्थ्य बताया है।

पेंच टाईगर रिजर्व प्रबंधन जयकिशन कटरे सुरक्षा श्रमिक के इस साहस एवं बुद्धिमता पूर्ण कार्य की प्रशंसा करता है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed