सिवनीः पेड में चढने के दौरान गिरने से हुई मादा तेदुए की मौत

सिवनी, 02 सितम्बर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल के सारसडोल कम्पाटमेंट पी 49 में बुधवार की देर रात्रि एक वयस्क मादा तेदुंए का शव वन अमले को मिला है। जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह गुरूवार की दोपहर को किया गया है।


दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी एस.के.एस.तिवारी ने हिस को बताया कि बुधवार की देर शाम को सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित वनअमला गोपालगंज सर्किल के सारसडोल बीट के कम्पाटमेंट पी49 अंतर्गत जंगल में पहुंचा जहां एक चार वर्षीय मृत मादा वयस्क तेदुंए का शव मिला।
बताया कि गुरूवार की सुबह वन अमले सहित डॉग स्कावॅड घटना स्थल पर पहंुचा जहां आवश्यक जांच करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मृत तेदुंए का पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह किया गया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टवा यह पाया कि तेदुए पेड पर चढ रहा है इस दौरान गिरने से उसकी मौत हुई है। मृत तेदुए के सभी अंग सुरक्षित है। तेदुए की मौत कैसे हुई है यह फारेसिंक जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :