Republic Day: मानव वन्यप्राणी द्वंद , वन्यप्राणी संरक्षण सहित अन्य कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने पर 02 वनक्षेत्रपाल, 02 वनपाल सहित 06 वनरक्षक हुये सम्मानित
मानव वन्यप्राणी द्वंद को कम करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनक्षेत्रपाल शुभभ बडोनिया हुये पुरूस्कृत
सिवनी, 26 जनवरी । जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड बफर के परिक्षेत्र अधिकारी शुभभ बडोनिया भोपाल में आयोजित 74वां गणतंत्र दिवस समारोह में मानव वन्य प्राणी द्वंद को कम करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार से सम्मानित किये गये है। वहीं वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर वनरक्षक सुरभि गौतम, अनिल चौधरी, संजय नामदेव को भोपाल में प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रकार सिवनी जिला मुख्यालय के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में ़पेंच टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा राहुल उपाध्याय को विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए , दक्षिण सामान्य वनंडल के परिक्षेत्र रूखड के वनपाल मानसिंह वनवाले को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर ,वनरक्षक भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर, खवासा परिक्षेत्र के वनपाल अमरदास डोगरे को वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा कार्य तथा अवैध परिवहन एवं उत्खन्न, अवैध कटाई, अवैध शिकार, , अवैध शिकार प्रकरणों को पंजीबद्ध कर 01लाख रूपये से अधिक राजस्व वसूली कर उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।
इसी प्रकार पेंच पार्क के रूखड बफर परिक्षेत्र के वनरक्षक सारिक खान को पर्यटन गातिविधियों के सफल संचालन के साथ-साथ वन अपराध प्रकरणों में योगदान एवं वानिकी कार्यो को सुचारू रूप से पूर्ण करने में उल्लेखनीय कार्य करने पर, जमतरा परिक्षेत्र के वनरक्षक संतोष सोनी को वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा कार्य के अतिरिक्त वन्यप्राणी रहवास, प्रबंधन , अंतर्गत ब्रशगुड उन्मूलन घास मैदान सुधार कार्य तथा बाघरीठ बोमा से अन्य वनमंडलों में सफलता पूर्वक चीतल प्रतिस्थापन कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद