कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही तथा आगामी कार्ययोजना की प्रमुख सचिव सिंह ने की समीक्षा
सिवनी, 07 अप्रैल। जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मनीष सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्यवाही एवं आगामी कार्य योजना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव ने जिले में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं तथा संसाधनों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन व्यवस्था, वेंटीलेटर की उपलब्धता, जरूरी दवाईयां, पीपीई किट सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बढ़ते हुए मरीजों की संख्या के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता के साथ ही जबलपुर, नागपुर से आने वाले ऑक्सीजन सिलेण्डर आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने व जिला चिकित्सालय में प्रगतिरत ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा प्रस्तुत किए गए रोकोटोको अभियान की प्रजेंटेशन तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही पर प्रमुख सचिव ने जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने आमजनों द्वारा मास्क के उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अधिक से अधिक जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर अक्षत जैन एवं मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी.मेशराम, सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद