34वाँ शंकर व्याख्यानमाला का आयोजन

भोपाल, 30 जुलाई। संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा शनिवार, 31 जुलाई 2021 को सुबह 9 बजे से 34वाँ शंकर व्याख्यानमाला का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्री शारदा मठ, रामकृष्ण मिशन की प्रव्राजिका दिव्यानंदप्राणा माताजी ‘अवस्थात्रय विवेक’ विषय पर व्याख्यान देंगी। व्याख्यान का लाइव प्रसारण न्यास के यूट्यूब चैनल https://youtu.be/PG6QyHn5WRQ और फेसबुक पेज पर किया जाएगा। 

वक्ता – प्रव्राजिका दिव्यानन्दप्राणा माताजी

 प्रव्राजिका दिव्यानन्दप्राणा माताजी श्री शारदा मठ की संन्यासिनी हैं। वे मैसूर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक (स्वर्ण पदक) हैं तथा रामकृष्ण मठ एवं मिशन के 13वें अध्यक्ष परमपूज्य स्वामी रंगनाथानंदजी महाराज की शिष्या हैं। शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत श्री शारदा मठ से जुड़कर उन्हीने वर्ष 2001 में ब्रह्मचर्य की दीक्षा प्राप्त की और वर्ष 2007 में श्री शारदा मठ की तृतीय अध्यक्ष परमपूज्य श्रद्धाप्राणा माताजी से सन्यास की दीक्षा ली। माताजी श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक में प्राध्यापक हैं।  आपने योग एवं वेदान्त विषयक ग्रन्थों का भाष्यों के साथ गहन अध्ययन किया है। 

प्रव्राजिका दिव्यानन्दप्राणा माताजी वर्ष 2010 से सम्पूर्ण भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान दे रही हैं, जिनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मुंबई, आईआईटी कानपुर, आईआईएससी बैंग्लोर, दिल्ली विश्वविद्यालय विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, रामकृष्ण मिशन; मुंबई, पुणे, कोलकाता के कई अभियांत्रिकी और आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं विद्यालय भी सम्मिलित हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :