पेंच नेशनल पार्क में 24 घंटे में सिर्फ 01 नर बाघ की हुई मौत
पेंच नेशनल पार्क में 24 घंटे में सिर्फ 01 नर बाघ की हुई मौत
सिवनी,24 मार्च। जिले में सोमवार 22 मार्च से लेकर बुधवार 24 मार्च तक पेंच नेशनल पार्क में सिर्फ 01 नर बाघ की मौत हुई है जिसके सभी अवयव सुरक्षित पायें गये थे जिसका मंगलवार 23 मार्च की सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह किया गया है।
क्षेत्र संचालक व मुख्य वनसंरक्षक पेंच नेशनल पार्क विक्रम सिंह परिहार ने बुधवार की देर शाम को बताया कि पेंच नेशनल पार्क के गुमतरा परिक्षेत्र में सोमवार 22 मार्च को गश्तीदल को 07 वर्षीय नर बाघ का शव मिला था। जिसके सभी अवयव सुरक्षित पायें गये थे। मृत पाये गये बाघ का पोस्टमार्टम व शवदाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।
आगे बताया गया कि बुधवार को सोशल मीडिया मे पेंच नेशनल पार्क में 01 बाघ के चारों पंजे काटकर ले जाना एवं खाल भी उतारने संबंधी खबर का पेंच नेशनल पार्क से कोई संबंध नही है।
हिन्दुस्थान संवाद