बाघ के हमले से एक मृत

baban

सिवनी, 20 जून । सिवनी जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम बावनथडी में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई, जिसका अंतिम संस्कार  किया गया है।

पेंच टाईगर रिजर्व के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को लगभग तीन बजे करीब बावनथडी नदी के समीप एक बाघ के हमले से सुमित पन्द्रे की मौत हो गई थी।

इस घटनाक्रम से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा लगभग चार घंटे नेशनल हाइवे 44 को जाम किया गया था जिन्हें जिला प्रशासन, वन विभाग, पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश दी गई। जिसके उपरांत  मृतक युवक सुमित पुत्र पंचम पंन्द्रे निवासी ग्राम बावनथडी का अंतिम संस्कार किया गया है। वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि 08 लाख रूपये दी गई है।

You may have missed