राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा के नतीजे घोषित

भोपाल, 18 जनवरी। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) चयन परीक्षा 2022-23 का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर www.education portal.mp.in पर देख सकते है। इस पोर्टल पर चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची भी अपलोड की गई है।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) चयन परीक्षा 6 नवम्बर 2022 को आयोजित की गई थी। चयन परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 2 लाख 74 हजार 22 विद्यार्थी दर्ज हुए थे और 2 लाख 52 हजार 401 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से मध्यप्रदेश के लिए तय कोटे के अनुसार 6,446 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। परीक्षा में शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा आँठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होते हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed