म.प्र.: पेंच नेशनल पार्क में मिला बाघ का शव
सिवनी, 23 अप्रैल। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में शुक्रवार की दोपहर को एक बाघ का शव मिला है सूचना पर प्रबंधन मौके पर है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले घाट कोहका परिक्षेत्र में शुकवार की दोपहर को एक बाघ का शव मिला है। इसकी जानकारी लगते ही पेंच प्रबंधन का अमला डाॅग स्कावड व टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाहियां कर रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद