म.प्र.: महाराष्ट्र वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक मृत

सिवनी, 20 सितम्बर। जिले के कुरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खंडासा निवासी यंशवत राव की मंगलवार की देर शाम को पेंच नेशनल पार्क महाराष्ट्र क्षेत्र के बीट करवाही में बाघ के हमले के दौरान मौत हो गई है। इस घटनाक्रम को लेकर पेंच नेशनल पार्क के महाराष्ट्र वन विभाग के क्षेत्रीय वन परिक्षेत्र देवलापार का अमला अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।
महाराष्ट्र देवलापार के परिक्षेत्र अधिकारी रूशीकेश पाटिल ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को यंशवतराव (45) पुत्र सीताराम गौली निवासी खंडासा कुरई थाना जिला सिवनी की देवलापार परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीट करवाही में बाघ के हमले से मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर विभागीय अमला अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना स्थल पर पहुंचा।
बुधवार की सुबह मृतक के शव का पंचनामा ,पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनांे को सौंपा गया। जिसका अंतिम संस्कार विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में किया गया। मृतक के परिजनों को त्वारित आर्थिक सहायता हेतु 25 हजार रूपये दिये गये है। तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 10 लाख रूपये का चेक एवं कुल 25 लाख रूपये की राशि मृतक के परिजनों को दी जायेगी।


उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में जनहानि की घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहले 04 लाख रूपये की राशि दी जाती थी। वहीं सिवनी जिले के गोडेगांव में हुई जनहानि की घटना को लेकर शासन द्वारा यह राशि 08 लाख रूपये की गई थी।

follow hindusthan samvad on :