M.P.: मातृशक्तियों ने पेडों पर रक्षा सूत्र बांध कर बक्स्वाहा जंगल कटाई का किया विरोध

सिवनी, 12 अगस्त। जिले के मातृशक्ति संगठन की मातृशक्तियां बक्स्वाहा जंगल कटाई के विरोध में गत दिवस जिला छतरपुर के बक्सवाहा में जंगल पहुंचा जहां उन्होनें कई ग्रामों का भ्रमण कर जंगलों में रह रहे विशेष आदिवासीयों से उनके विचार जान कर पेड़ों पर रक्षासूत्र बांधकर कहा कि अगर जंगल की कटाई नहीं रोकी गई तो ये आंदोलन और तेज होगा क्योंकि इसमें अब पूरा देश एकजुट है और आश्वाशन दिया कि हम प्रकृति को बचाएंगे, बक्सवाहा नहीं कटने देंगे। हमे हीरे नहीं हरियाली चाहिए है।

May be an image of 2 people, people standing, outdoors and tree

मानव,पशु पक्षी,जीव जन्तु को जीवन की आवश्यकता है हीरो की नहीं। यह बात गुरूवार को मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष सीमा चौहान ने हिस से कही।

May be an image of 6 people, including Matrashakti Sangathan, people standing, outdoors and tree


उन्होनें बताया कि वन से ही जीवन है छतरपुर जिला के बक्सवाहा जंगल में पन्ना के 15 प्रतिशत हीरे मिले है, जिसे प्रोजेक्ट द्वारा जंगलों की कटाई करके निकाला जाने वाला है। बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान में मातृशक्ति यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के साथ- साथ 14 राज्यो से आए प्रकृति-प्रेमियों ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई है जो जंगलों की कटाई से बचाने के लिए प्रयासरत है। इसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण विद, डॉ धर्मेंद्र कुमार पटना बिहार से अपनी टीम के साथ शामिल हुए।

May be an image of 4 people, including Matrashakti Sangathan, people standing and outdoors


इस अभियान के तहत 8 अगस्त को छतरपुर ज़िले के गांधी भवन में सभी प्रकृति प्रेमी एकत्रित हो जंगलो के बचाव के लिए एक दूसरे के विचार साझा कर जिले में प्रकृति को बचाने के लिए एक संदेश रैली निकाली जिसका समापन छतरपुर बस स्टेशन में एक-मानव-श्रंखला बनाते हुए किया गया।

May be an image of 5 people, people sitting and people standing

जिसमें आमजनों को ये संदेश दिया गया कि हमें बक्सवाहा जंगल को बचाने हेतु लड़ाई लड़नी होगी। इसी क्रम में संगठन 9 अगस्त को छतरपुर ज़िले के भीमकुंड गया जहां अन्य प्रकृति प्रेमियों से मिल कर जंगल बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए विचााभिव्यक्ति कर जंगल की ओर बढ़ा जहां संगठन को अनेक कठिनाईया का सामना करना पडा।

May be an image of 3 people, people standing, people walking and road


सीमा चौहान ने बताया कि इस दौरान उन्होनें पाया कि यहां पाई जाने वाली आदिवासी जनजाति जिनकी संख्या 8000 से भी अधिक है यह एक विशेष आदिवासी जनजाति है जो पूरे भारत वर्ष में अन्य कहीं नहीं पाई जाती है,

May be an image of 8 people, people standing, outdoors and tree

वह गोह जनजाति के आदिवासी जंगलों में रहते है जिनका समस्त जीवन जंगल पर निर्भर करता है

May be an image of 15 people, including Matrashakti Sangathan, people standing, outdoors and tree

उन्हें चमकता हुआ पत्थर नहीं वन सम्पदा जंगल और वन्य जीवों का बचाव चाहिए। किसी समय भारत में खैर के पेड़ों से कत्था बनाकर अपनी जीविका चलाने वाली आदिवासियों की बहुतायत जन जाति हुआ करती थी। लेकिन उस समय की सरकार ने खैर के वृक्षों को सहेजने के बजाय उन्हें कटवा दिया जिससे इन वृक्षों से अपना जीवन यापन कर रहे आदिवासियों को छिन्न- भिन्न होना पड़ा।

May be an image of 8 people, people standing and outdoors

अलग – अलग होने की वजह से जाती नष्ट होने लगी उन्हें दूसरा काम करना नहीं आता था। अब देश मे अन्य वृक्षों से कत्था बनाया जाने लगा जो गुणबत्ता विहीन है।

May be an image of tree, grass and road


संगठन द्वारा लोगो को बताया गया कि विकास विनाश और विन्यास हमारे अंतःकरण में हैं..आप किसे चुनेंगे…, हीरे नहीं हरियाली चाहिए..हर घर की खुशहाली चाहिए..प्रकृति ही जीवन की सबसे पहली इकाई है।


बताया गया कि बक्सवाहा वन क्षेत्रों में आदिवासियों की एक विशेष जाति गोहा के लोग निवास करते है जो भारत में वहीं पाई जाती है जिसके उत्थान की जगह वहां के वनों को काटने का फरमान गोहा जन जाति के प्रति बहुत बड़ा अन्याय है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :