M.P.- शिकायत हुई नाला सफाई की, हाउसिंग बोर्ड ने काट डाले चंदन व अन्य उपयोगी पेड़


सिवनी, 15 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित छिंदवाडा रोड के समीप बनी हाउसिंग बोर्ड कालोनी के निवासी पं. मनोज मर्दन त्रिवेदी ने 11 जनवरी 2021 को सीएम हेल्पलाईन में नाला सफाई की शिकायत दर्ज कराई जिस पर शिकायत एल-4 पर जाने पर हाउसिंग बोर्ड के अमले ने जेसीबी मशीन बुलाकर नाला के पास लगे, चंदन, बेर, बांस, बरगद व अन्य उपयोगी पेडो को काट दिया है।

वहीं समस्या अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। पर्यावरण के प्रति खिलवाड करने का यह पहला वाकया नही है इसके पहले भी बीते 08 माहों में जिले के कचहरी चैक , जिला चिकित्सालय पेट्रोल पंप के सामने जहां से जिले के प्रशासनिक अधिकारी रोज गुजरते है वहां पर खुलेआम पेडों की कटाई हुई जिस पर नपा सहित अन्य प्रशाासनिक अमले ने संज्ञान नही लिया है।


पंडित मनोज मर्दन त्रिवेदी ने सोमवार को जानकारी दी कि उनके द्वारा सीएमहेल्प लाईन में घर के पास स्थित नाला की सफाई के लिए शिकायत की गई जिस पर दो महीने बाद हाउसिंग बोर्ड ने जेसीबी सहित अमले को पहुंचा जिसने वहां लगे चंदन , बेर, बांस, बरगद व अन्य उपयोगी पेडों को बेरहमी से उखाड व काट दिया। वहीं नाला सफाई का कार्य अभी तक नही किया गया है। बताया गया कि नाला की सफाई न होने कारण विषैले जीव जन्तु घर में प्रवेश करते है। व सफाई न होने से आसपास का वातावरण दुर्गन्ध युक्त महकता जिस पर हाउसिंग बोर्ड ध्यान नही दे रहा है और ना ही सीवर लाइन को चालू कर रहा है।


बताया कि प्रदेश के मुखिया के जन्म दिन अवसर पर जहां पूरा देश पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प ले रहा था उस दिन हाउसिंग बोर्ड द्वारा लगभग 30 से 35 पेडों को बेरहमी से उखाडा व काटा गया है।

वृक्षों की समाज के गैर जिम्मेदार व्यवहार से यदि उनकी मृत्यु होती है तो समाज को उतना ही दुःख होना चाहिये जितना प्रियजन की मृत्यु पर स्वाभाविक रूप से होता है-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि नई पीढ़ी को नीम, आंवला, पीपल, बरगद, महुआ, आम जैसे परंपरागत वृक्षों की नई पौध तैयार करने की अवधारणा समझाना आवश्यक है। वनस्पतियों का जो सम्मान भारत भूमि पर है वह अन्यत्र नहीं है। पाश्चात्य विद्वानों, दार्शनिकों ने भी प्रकृति का आदर करना भारतीय धर्मग्रंथों और परंपराओं से ही सीखा है। यदि प्रकृति के अलौकिक स्पंदन और माधुर्य को अनुभव करना हो तो उसकी शरण में रहो।

मनुष्य का वृक्षों से गहरा आत्मीय संबंध है। पौधों में मनुष्य के समान संवेदनाएँ होती हैं यह सिद्ध हो चुका है।
मनुष्य के सभी धार्मिक, सांस्कृतिक संस्कारों में वृक्षों की मंगलमय उपस्थिति है। कई भारतीय संस्कारों, व्रतों, त्यौहारों के माध्यम से वृक्षों की पूजा होती है। वृक्षों के नाम से कई व्रत रखे जाते है जैसे वट सावित्री व्रत, केवड़ा तीज, शीतला पूजा, आमला एकादशी, अशोक प्रतिपदा, आम्र पुष्प भक्षण व्रत आदि। मनु स्मृति में वर्णित है कि वृक्षों में चेतना होती है और वे भी वेदना और आनंद का अनुभव करते है। समाज के गैर जिम्मेदार व्यवहार से यदि उनकी मृत्यु होती है तो समाज को उतना ही दुःख होना चाहिये जितना प्रियजन की मृत्यु पर स्वाभाविक रूप से होता है।

पौधारोपण केवल यहीं तक सीमित नहीं रहना चाहिए, आप जहाँ भी रहते हैं उसके आसपास के क्षेत्रों में खाली जमीन पर वृक्षारोपण करें, उसकी देखभाल करें, हमें पौधारोपण तक ही सीमित नहीं रहना है इसके साथ उस पौधे को 2 वर्ष तक देखभाल भी करनी है। जब पेड़ बन जाएगा तो सभी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग देगा।


पेडो की कटाई के संबंध में नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे के मोबाइल नंबर 07987003651 में संपर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन उठाना नही समझा गया। ज्ञात हो पूर्व में हिन्दुस्थान संवाद द्वारा बीते माहों अवैध कटाई के संबंध में नगरपालिका व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान दिलाया था जिस पर आज तक कार्यवाही नही की गई है। वहीं नगरपालिका पर पदस्थ अधिकारियों को पेडो की कटाई की अनुमति संबंधी जानकारी का पता ही नही होता है। वह वन विभाग पर टालते है और वन विभाग नपा पर ।


इस संबंध में वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी प्रभारी हरवेन्द्र बघेल ने जानकारी दी कि नगरीय क्षेत्र में नपा को पेडो की कटाई व कार्यवाही करने का अधिकार है यह प्रावधान राजपत्र में है। बार-बार नपा के अधिकारी लोगों को गुमराह करते हुए वन विभाग को अनुमति के लिए बताते है। सिवनी परिक्षेत्र में एक वृक्ष कटाई के लिए भी आवेदन दिया गया है जिस पर आज तक नगरपालिका ने अनुमति नही दी है।

इनका कहना है


पेडो को काटने की अनुमति नही ली गई थी , नाला सफाई की शिकायत प्राप्त हुई थी धोखे से पेड कट गये है गलती हो गई है हम पौधे लगवा देगें।
आनंद जैन
अनुविभागीय अधिकारी
हाउसिंग बोर्ड कालोनी सिवनी


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :