Seoni: तेंदूपत्ता तोडने गई महिला बाघ के हमले से हुई मृत

सिवनी, 16 मई। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कान्हीवाडा की बीट पढरापानी में रविवार की सुबह तेदूपत्ता तोडने गई एक महिला बाघ के हमले से मृत हो गई है। विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाहिया कर रहा है।

Tiger hunted by wood picker dragged in a thick forest for 50 meters know  More Details


कान्हीवाडा परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री पारूल सिंह ने रविवार की दोपहर को जानकारी दी कि परिक्षेत्र अंतर्गत पढरापानी बीट में रविवार की सुबह ग्राम रतनपुर निवासी सुषमा (45)पत्नी संजय राहंगडाले तेंदूपत्ता तोडने के लिए अन्य महिलाओं के साथ गई थी इस दौरान बाघ के हमले से सुषमा की मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाहियां कर रहा है।


आगे बताया गया कि वन विभाग द्वारा मृतिका के परिजनों को तात्कालीन आर्थिक सहायता राशि 10 हजार रूपये दी गई है एवं 04 लाख रूपये की सहायता राशि 04 दिनों के अंदर परिजनों को दे दी जायेगी। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एवं बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन अमले को तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :