International Tiger Day: पेंच नेशनल पार्क में आज होगी रिलीज वृतचित्र फिल्में

सिवनी, 28 जुलाई। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को 6 पुरूस्कार विजेता वृत्त चित्र फिल्में रिलीज की जायेगी।
पेंच टाइगर रिजर्व से मिली जानकारी अनुसार एम.पी.टाइगर फांउडेशन सोसायटी इंडिया के सहयोग से बीते माह ए डे इन द लाइफ ऑफ वनरक्षक फिल्म प्रतियोगिता के दौरान शूट की गई वृत्तचित्र फिल्में का परिणाम 29 जुलाई 2022 को घोषित किया जायेगा।


प्रतिभागियों को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों में इन फिल्मों को शूट करने के लिए केवल 2 दिन का समय दिया गया था, जिसमें उन्हें न केवल एक जंगल के अंदर एक नई जगह के साथ समायोजित करना पड़ा बल्कि केवल 48 घंटों में वनरक्षक द्वारा किए गए सभी प्रकार के कार्यों को कवर करना पड़ा।अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर पेंच पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed