महिला सशक्तिकरण की थीम पर मनेगा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस
मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. सिंह ने ली समीक्षा बैठक
भोपाल, 17 नवंबर।अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को महिला सशक्तिकरण की थीम पर मनाया जायेगा। सोमवार को मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मानव अधिकार आयोग के सभागृह में समीक्षा बैठक ली। डॉ. सिंह ने कहा कि इस बार का अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगा। उन्होंने आयोग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें और समय-सीमा में इसका क्रियान्वयन हो।

बैठक में आयोग के प्रमुख सचिव श्री मुकेश चन्द्र गुप्ता (आईएएस), उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार लॉ श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव और अपर संचालक महिला बाल विकास श्रीमती सीमा ठाकुर उपस्थित रहे।
