कंधे से कंधा मिलाकर शासन-प्रशासन का सहयोग करने को तैयार जिला कांग्रेस-राजकुमार खुराना

सिवनी, 13 अप्रैल। जिले के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने मंगलवार 13 अप्रैल को सत्ताधारी दल के सांसद एवं विधायक गणों से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि परम पिता परमेश्वर से आपके स्वस्थ और कुशल रहने की कामना करता हूँ, हमारा जिला इस समय कोरोना के भीषण संक्रमण से गुजर रहा है, जिला अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन वाले बेड कम पड़ने लगे हैं और इलाज ना मिल पाने की वजह से लोगों की असमय मौत हो रही है, ये वक्त एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, हम सब मिलकर कुछ ऐसा प्रयास करें कि जिससे कम से कम जान-माल का नुकसान हो और जिले की चिकित्सकीय व्यवस्था बेहतर हो सके, इसके लिये कांग्रेस पार्टी और हमारे विधायक आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर शासन-प्रशासन का सहयोग करने को तैयार है।


राजकुमार खुराना ने कहा कि केंद्र और राज्य में आपकी पार्टी की ही सरकारें हैं, ऐसे में मेरे साथ जिले के सभी लोगों को उम्मीद है कि आप जल्द से जल्द सरकार से बात कर ऐसे कदम उठाने की कोशिश करेंगे जिससे हमारे जिले के बदतर होते हालात बेहतर किए जा सकें।
बीते साल इसी कोरोना महामारी से मैं अपने पिता को गंवा चुका हूँ और इस बीमारी की विभीषिका को मैंने खुद महसूस किया है , मैं इस बात को समझता हूँ कि दुख में कंधे पर हाथ रखने वाले, चाहकर भी आपके कंधों पर हाथ नहीं रख पाते और सुख-दुख में बैठने जाने की हमारी परंपरा भी इसके चलते रुक गई है, इन्हीं अनुभवों के आधार पर मैंने ये तय किया था कि इन हालात में कोई कोई भी ऐसी बात मुझे नहीं बोलना है और मैंने अभी तक इस बात की पूरी कोशिश भी की लेकिन आज जब मैंने सिवनी के विधायक की ओर से जारी विज्ञप्ति पढ़ी तो पहली नजर में तो मुझे बहुत खुशी हुई लेकिन हकीकत जानने के बाद तो मुझे उनकी अकर्मण्यता और अदूरदर्शिता पर तरस आया, विधायक निधि से एक करोड़ रुपए कलेक्टर को देने की बात सिवनी की जनता के साथ एक मजाक और छलावा है क्योंकि इस राशि को जारी होने में अभी लम्बा वक्त लगेगा, जिले के अस्पतालों में लोगों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत हमें अभी है, ना कि सैकड़ों जिंदगियाँ गँवाने के बाद।
राजकुमार खुराना ने कहा कि क्या विधायक जिले की जनता को बतायेंगे कि एक करोड़ की राशि कब तक जारी हो जायेगी? क्या विधायक बताएँगे कि उनके पास विधायक निधि में अभी कितनी राशि है? क्या विधायक जी बताएँगे कि आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य होने के नाते उन्होंने बीते एक साल में इस महामारी की तैयारी के लिये अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएँ और जीवनरक्षक मेडिकल उपकरण जुटाने का प्रयास किया? जिला एवं अस्पताल प्रशासन तो अपने सीमित साधनों से जो कुछ कर सकता है वो वे कर रहे हैं, लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि होनें के नाते समय रहते आपने कौन सी अतिरिक्त या विशेष सुविधायें मुहैया कराईं, कितने डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना जिला और ब्लाक स्तर के अस्पतालों में कराईं? ऑक्सीजन की लगतार सप्लाई के लिये क्या प्रयास किये गये, ( क्योंकि इन्हीं सुविधाओं के अभाव के चलते प्रशासन नें जिला कांग्रेस कमेटी का भवन नहीं लिया क्योंकि उनका कहना है कि भवन तो उनके पास बहुत हैं लेकिन मेडिकल स्टाफ एवं उपकरणों की कमी है ) और ऐसे समय पर आपने तो उस कहावत को भी झूठा साबित कर दिया जिसमें कम से कम “आग लगने पर कुँआ खोदनें “की बात कही गयी है , व्यवस्थाओं और सुविधाओं की आवश्यकता आज है और आपने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ की देने घोषणा कर दी जिसका अभी दूर-दूर तक कहीं अता-पता नहीं है, बहुत देर से जारी होने पर भी ये राशि एक साथ मिलने का प्रावधान नहीं है, आज वक्त ऐसी सुविधाएँ तुरंत उपलब्ध कराने का है जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

मेरी आपसे प्रार्थना है कि आइये संकट की इस घड़ी में राजनैतिक नफा-नुकसान को छोड़ कर हम सब मानवता के लिये एकजुट होकर कुछ ऐसा करें जो आम नागरिकों के लिये हितकारी हो।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :