मप्र में पत्रकार कल्याण के संबंध में गठित होगी पत्रकारों की समिति : मुख्यमंत्री

भोपाल, 25 मार्च । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकार कल्याण के संबंध में प्रभावी तथा व्यवहारिक नीति निर्धारण के लिए पत्रकारों की समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति पत्रकारों के लिए आचार संहिता भी विकसित करेगी। यह बातें उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

दरअसल, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी तथा नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ गंभीर बीमार हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में दोनों पत्रकारों को सम्मान निधि स्वीकृत की गई है। इसी सिलसिले में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों ने राज्य शासन द्वारा सुनील तिवारी तथा नरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को सम्मान निधि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार माना तथा उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को बरगद का पौधा भी भेंट किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :