मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवारों के साथ किया पौधरोपण, दिलाया ग्रीन संकल्प

bhopal-000_240_H@@IGHT_652_W@@IDTH_600

भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों और नगरीय निकाय चुनावों के पार्टी उम्मीदवार के साथ शुक्रवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। उन्होंने पौधारोपण एवं ग्रीन सिटी संकल्प कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों को ‘ग्रीन संकल्प’ दिलाया।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के स्वच्छ, ग्रीन और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे। आज आप सभी साथी जनप्रतिनिधि यह संकल्प ले रहे हैं कि अपने वॉर्ड और नगर को स्वच्छ और हरा भरा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी यह भी प्रण लें कि प्रदेश और देश की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे। मेरे भाइयों बहनों, मिशन नगरोदय में आने वाले समय में हम नगरों के विकास के लिए 21 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे, ताकि आपकी जिंदगी को और बेहतर बना सकूं। शहर के कचरे का उपयोग करके हम सीएनजी बनायेंगे और इंदौर की तरह इससे हर शहर में बस चलाएंगे, ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।

भाजपा प्रदेश के सभी 16 नगर निगम, 76 नगरपालिका और 255 नगर परिषदों में एक साथ ‘ग्रीन संकल्प’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर महापौर और पार्षद उम्मीदवारों ने एक साथ 6523 पौधे रोपित किए। भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, भोपाल महापौर उम्मीदवार मालती राय और समस्त पार्षद उम्मीदवारों के साथ टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण भी किया गया।

इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश