मुख्यवनसंरक्षक ने वनकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

सिवनी, 08 अप्रैल। जिले के वन वृत के मुख्य वनसंरक्षक आर.एस. कोरी ने गुरूवार को कोविड-19 का टीका वन विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाने के लिए जिला कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग को पत्र लिखा है। 

मुख्य वनसंरक्षक द्वारा कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा गया है कि जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति म0प्र0 जिला सिवनी व मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला शाखा सिवनी द्वारा इस कार्यालय को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व्दारा वनक्षेत्र में अग्नि सुरक्षा,वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा का कार्य सतत रुप से गश्ती करते हुये किया जा रहा है । जिसके लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को नागरिकों के संपर्क में सतत रूप से आना पडता है। जिससे कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है ।

पत्र में कहा गया है कि मई माह से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा जिसमें भी ग्रामीणों के संपर्क के बिना कार्य संपादन संभव नहीं हो पायेगा । विगत वर्ष वन विभाग के कर्मचारियों व्दारा कोरोना नियंत्रण हेतु डयूटी भी की गई है। संघों ने मांग की है कि वन विभाग को फ्रंटलाईन विभाग मान्य किया जावे । वर्तमान में शासन व्दारा 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है । वन विभाग के 45 वर्ष के ऊपर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगवाने हेतु पत्र लेख कर निर्देशित किया गया है एवं विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व्दारा इसका पालन भी किया जा रहा है ।


बताया गया कि पत्रों के माध्यम से कर्मचारी संघों व्दारा मांग की गई है कि वनविभाग के उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये वन विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों (45 वर्ष से कम के भी) को कोविड-19 का टीकाकरण करवाने का कष्ट करें।  मुख्य वनसंरक्षक ने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर से कहा कि कर्मचारी संघों की मांग को ध्यान में रखते हुये वन विभाग को फ्रन्टलाईन विभाग की श्रेणी में रखते हुये वन विभाग के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण करवाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :