उदयानिकी विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ

aaja

ऑनलाईन कृषक “पंजीयन अभियान वर्ष 2022-23
सिवनी, 26 जुलाई। संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी म.प्र.भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कृषकों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से लाभांवित करने हेतु पंजीयन अभियान चलाया रहा है। जो भी कृषक उद्यानिकी विभाग में संचालित फल, फूल, सब्जी, मसाला, औषधीय फसलों की खेती, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन व खाद्य प्रसंस्करण आदि से संबंधित योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं वो विभागीय पंजीयन पोल MPFSTS Portal (वेबसाईट https://mpfsis.mp.gov.in) पर पंजीयन करा सकते हैं।

सहायक संचालक उद्यान सिवनी ने बताया कि उपरोक्त पंजीयन अभियान दिनांक 31/07/2022 तक चलाया जायेगा। पंजीयन उपरान्त योजना के लक्ष्य प्राप्त होने पर ऑनलाईन पोर्टल पर कृषक मोबाइल के माध्यम से योजना जोड़कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। पंजीयन कराने हेतु पासपोर्ट साईज की एक फोटो, किस्तबंदी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण पत्र (अजा, अजजा के कृषकों के लिए) दस्तावेज की आवश्कता होगी।

  योजना का लाभ लेने हेतु कृषक विभाग की वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in में जाकर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। पंजीयन हेतु उपरोक्त समस्त दस्तावेज के साथ विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ उदयान विकास अधिकारी जिला स्तर पर कार्यालय सहायक संचालक उदयान जिला सिवनी में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क स्थापित कर अधिक जानकारी / सहायता प्राप्त कर सकते है।        

हिन्दुस्थान संवाद