सिवनी की माटी लेकर किसानों का दल दिल्ली वार्डर रवाना


सिवनी, 04 अप्रैल। किसानों आंदोलन के मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के तहत सिवनी जिले की पावन भूमि की माटी एकत्र कर किसानों का एक दल रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया है यात्रा रवानगी के पहले किसान आंदोलनकारियों ने किसानों के धरना स्थल बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यापर्ण कर यात्रियों को रवाना कर जीत की शुभकामनाएं के साथ क्रांतिकारी नारे लगाएं।
आंदोलनकारियों के मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने रविवार की शाम को जानकारी दी कि किसान आंदोलन के साथी दिल्ली वार्डर पहुँचकर सिवनी की माटी को पूरे देश की माटी के साथ समायोजित करेंगे जहाँ हमारी माटी किसान शहीदों के स्मारक में लगेंगी और फिर वहां से पूरे देश की समायोजित माटी का हिस्सा लेकर वापस आएंगे जिसे गाँव-गाँव के घर-घर पहुँचाकर हम इस चल रहे किसान आंदोलन को आने वाले समय मे उग्र कर वर्षो से पीड़ित दवे कुचले शोषित किसान मजदूर युवाओं को जगायेंगे, संगठित करेंगे ताकि आने वाले समय में कोई भी सरकार हमारे किसान मजदूर युवाओं की अनदेखी ना कर सके। उनके हित अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे ओर जीतेंगे हमारे साथी इस कार्य हेतु उत्साहित है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि किसानों का आंदोलन अनवरत चलेगा जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती है और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून नहीं बना देती है। अधिवक्ता अहमद सईद कुरैशी ने इस दौरान कहा कि भारत लोककल्याणकारी राज्य है। सरकारों को संविधान में दिए गए नीति निर्देशक तत्वों को ध्यान में रखकर कानून बनाना चाहिए।


इस दौरान सुनील सनोडिया,रामकुमार सनोडिया ,नितिन तिवारी, शेरसिंह सनोडिया व अन्य एक दर्जन से अधिक किसान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :