सिवनी पेंच की तर्ज पर बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के लिए स्टेट हाईवे में गलियारा बनाया जायेगा- वनमंत्री

Screenshot_2021-04-03-16-45-49-303

उमरिया, 03 अप्रैल। मध्यप्रदेश के बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में आग लगने की घटना के दो दिन बाद पंहुचे वन मंत्री डाॅ.कुंवर विजय शाह ने आग लगने की घटना को लेकर जांच कमेटी गाठित करने का ऐलान किया है और कहा कि सिवनी पेंच की तर्ज पर बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में बांघों के लिए स्टेट हाईवे में गलियारा बनाया जायेगा।


बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व के एक बड़े क्षेत्रफल में आग लगने और इसी दौरान बाघिन की मौत के बाद पहली बार शुक्रवार की शाम वन मंत्री बाँधवंगढ़ पंहुचे हैं हॉट एअर बैलून से बाँधवंगढ़ का निरीक्षण करने पंहुचे वन मंत्री ने उमरिया में बताया है कि टाइगर रिजर्व में आग की घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है जो शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उस पर कार्यवाही निर्धारित की जाएगी वन मंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश के वनों को आग से बचाने के लिए प्रदेश में अत्याधुनिक मशीनों उपकरणों की खरीदी का प्रस्ताव शीघ्र की राज्य सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा वहीं बाँधवंगढ़ के कोर एरिया से गुजरने वाले वाले राजमार्ग में बांघों के आवागमन के लिए सिवनी पेंच की तर्ज पर गलियारा बनाने की बात कही है वन मंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि बाँधवंगढ़ में क्षमता से अधिक बाघ मौजूद हैं इसलिए यहां के बांघों की शीघ्र ही अन्य बाघ विहीन जंगलों में शिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
हिन्दुस्थान संवाद

You may have missed