10th Result : 167040 छात्र व 189542 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण, सिवनी में 18200 नियमित व 694 स्वाध्यायी हुए उर्त्तीण


भोपाल, 14 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी परीक्षाफल सांख्यिकी (संपूर्ण प्रदेश) हाईस्कूल सार्टिफिकेट परीक्षा 10+2 परीक्षा वर्ष 2021 के अनुसार प्रदेश में स्वाध्यायी 52102 छात्र व 26948 छात्राएं कुल 79086 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था। और परीक्षा में शामिल हुए स्वाध्यायी 79086 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में उर्त्तीण हुये है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा प्रभारी के अनुसार सिवनी जिले से 18200 नियमित छात्र-छात्राएं व 694 प्रायवेट छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। सभी विद्यार्थी परीक्षा में पास हो गये है।


इसी प्रकार नियमित 494142 छात्र व 431071 छात्राएं कुल 925213 लोगों ने परीक्षा फार्म भरा था जिनमें से 5857 छात्र और 3008 छात्राएं कुल 8865 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 488285 छात्र और 428063 कुल 916348 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये। जिनमें 1301 छात्र और 968 छात्राएं कुल 2269 लोगों का रिजल्ट रूका हुआ है।
आगे बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा नियमित 486948 छात्र और 427095 छात्राओं कुल 914079 विद्यार्थीयों रिजल्ट घोषित किया गया है। जिनमें प्रथम श्रेणी में 167040 छात्र व 189542 छात्राएं कुल 356582 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए है। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी में 219027 छात्र और 178599 छात्राएं कुल 397626 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए है। इसी प्रकार तृतीय श्रेणी में 100917 छात्र और 58945 छात्राएं कुल 159871 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए है। प्रदेश में नियमित श्रेणी में कुल 914079 विद्यार्थी उर्त्तीण हुए है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :