दो लाख से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं को दो-दो गणवेश प्रदान की जाएंगी-जिला शिक्षा अधिकारी
सागर , 22 मार्च। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सब पढ़े सब बढ़े को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क गणवेश प्रदान की जाती है । मध्य प्रदेश शासन की निःशुल्क गणवेश वितरण के तहत सागर जिले में वर्ष – 2020-21 में निशुल्क गणवेश वितरण का कार्य की जायगी जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक की शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कुल छात्र संख्या दो लाख 8 हजार छात्र छात्राओं को कुल राशि 12 करोड़ 48 लाख की लागत से तैयार कराई गई निःशुल्क गणवेश का वितरण कराया जायगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि शासन की निःशुल्क गणवेश योजना के तहत जिले में कोई भी छात्र छात्रा इस योजना से वंचित ना रहे इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था कि जिले के समस्त प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर उनको निशुल्क गणवेश वितरित कराएं। जिसके परिपेक्ष में जिले में दो लाख 8 हजार छात्र छात्राओं को 12 करोड़ से अधिक की राशि की गणवेश तैयार करा कर वितरित कराई जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की 2 लाख 8 हजार छात्र-छात्राओं को दो-दो गणवेश के मान से गणवेश प्रदान की जाएगी। श्री ठाकुर ने बताया कि समस्त 2 लाख 8 हजार छात्र छात्राओं की गणवेश बनकर तैयार है इसका वितरण का कार्य करने हेतु समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ओं को निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :