जंगलों को बचाने के लिए लकड़ी की जगह गोकाष्ट से जले होली

गौशाला संचालक समूहों ने तैयार किये कण्डे और गोबर की लकड़ी होली में जलाने के लिए गौ-शालाओं को हो सकेगी आर्थिक मदद, समूह बेच सकेंगे 10 लाख के कण्डे और गोकाष्ट

सागर, 22 मार्च। सागर में विभिन्न स्थानों पर होने वाले होलिका दहन में यदि लकड़ी के स्थान पर गोबर से बनी हुई लकड़ियों कण्डों और गोबर निर्मित इंटों का आप इस्तेमाल करते हैं तो पर्यावरण की सुरक्षा होगी।
   जिले में संचालित 31 गौ-शालाओं में महिला स्व. सहायता समूहों ने गोबर से बनी लकड़ी ओर कण्डे इस प्रयोजन के लिए तैयार किये। महिला समूहों ने लोगों से अपील की है कि वे गोबर निर्मित इन कण्डों और लकड़ियों का यदि इस्तेमाल करते हैं तो इससे जंगलों के दवाब को कम किया जा सकता है। वैसे भी घटते जंगलों के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। बढ़ता तापमान असमय वर्षा, कम वर्षा अपने आसरे के लिए भटकते पक्षी गिरता हुआ भू-जल स्तर तथा बिगड़ा हुआ पर्यावरण अब हमें इंगित करता है कि हमें अपने पर्यावरण की चिंता करने का अवसर आ गया है। जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने लोगें से अपील की है कि वे अब लकड़ियों के स्थान पर गोबर निर्मित इन लकड़ियों और कण्डों का उपयोग कर होली जलायें इससे वे गो-शालाओं को परोक्ष रूप से आर्थिक मदद करेंगे। साथ ही पर्यावरण की भी सुरक्षा कर सकेंगे।
   डॉ. इच्छित गढ़पाले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि सागर शहर के नजदीक ग्राम पड़रिया, सीहोरा में ये उपलब्ध हैं। इसी प्रकार शाहगढ़ के ग्राम बरायठा और दलपतपुर में बीना के ग्राम ऐरन, और देवल में केसली के ग्राम मुहली में खुरई में गढ़ौला जागीर में मालथौन के ग्राम हड़ली में देवरी खकरिया डूमर, मसूरवाबरी में रहली के ग्राम छिरारी, बलेह में गोबर निर्मित ये उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। होलिका दहन समिति के लोग अपना अग्रिम क्रय ऑडर श्री राधे तिवारी सहायक विकासखण्ड प्रबंधक सागर के मोबाइल नंबर 9301407514  केसली में नीरज चौरसिया, विकासखण्ड प्रबंधक 7222992720, शाहगढ़ में सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री अंबिका ठाकुर के मोबाइल नंबर 9713191850, देवरी में श्री नीरज डहरवाल विकास खण्ड प्रबंधक 7222992674, मालथौन श्री रजनीश दुबे 72229992711, राहतगढ़ में श्री अभिषेक ठाकुर विकासखण्ड प्रबंधक 7222992703 और रहली में विकासखण्ड प्रबंधक श्री ऋषिकांत खत्र.ी के मोबाइल नबर 8349901913 तथा जिला स्तर पर अनूप तिवारी जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9406809008 से संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :