लाडली बहना योजना, अच्छे कामों को जारी रखना हमारी प्राथमिकता- मोहन यादव

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व शिवराज सरकार की कुछ योजनाओं को लेकर कहा क‍ि इन पर विचार किया जाएगा। लाडली बहन योजना को लेकर कहा कि सरकार में आने के दौरान मैं इस पर विचार करूंगा पर जो अच्छे काम हैं उन्‍हें जारी रखना हम सब की प्राथमिकता है। भाजपा के नेतृत्व में सरकार ने जितने भी अच्छे काम किए है, उसे जारी रखना हमारा काम है।
भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि लाडली बहन योजना आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने वादे के अनुसार चुनाव के बाद भी लाडली बहनों के खाते में राशि पहुंचने का काम किया है। लाडली बहन योजना ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है, इसलिए यह योजना आगे भी जारी रहेगी। मोहन यादव को सीएम बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कार्यकर्ताओं की पार्टी रही है। यहां पर कोई बड़ा कोई छोटा नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी में सब बराबर है। हालांकि प्रदेश कार्यालय में कई कार्यकर्ता सीएम के नाम के लिए मोहन यादव नाम सुनकर आश्चर्यचकित हो गए थे। दरअसल सीएम की रेस में कई बड़े नेताओं का नाम शामिल था जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल था।

follow hindusthan samvad on :