बिजली के ट्रांसफ़ार्मर पर लटका मिला तेन्दुए का शव

रायसेन, 10 अप्रैल । रायसेन के पूर्व वन परिक्षेत्र के बाबलिया गाँव के एक खेत में लगे बिजली विभाग के ट्रांसफ़ार्मर पर शुक्रवार को 03 वर्ष के नर तेन्दुए का शव जली हुई अवस्था में मिला है।


वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिरपुड़े ने बताया है कि सम्भवतः किसी शिकार पर झपट्टा मारते समय तेंदुआ ट्रांसफ़ार्मर पर खुद गया होगा, जिसके कारण करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पंहुचा, जहाँ तेन्दुए के मृत शरीर को ट्रांसफ़ार्मर से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा और पोस्टमार्टम उपरांत उसका अंतिम संक्राकर किया गया। घटनास्थल पर तेन्दुए के जले हुए अंग बिखरे पड़े मिले।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :