फिर गिनीज-बुक-वर्ल्ड-रिकॉर्ड में हनवंत सिंह का होगा नाम दर्ज
रायसेन, 28 मार्च । जिले के ओबेदुल्लागंज के धावक का गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने का सपना महज चार दिन दूर है। गिनीज-बुक-आफ-वर्ल्ड-रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना आसन बात नही है इसके लिए जीतोड़ मेहनत की आवश्यकता होती है।
जानकारी के अनुसार नगर औबेदुल्लागंज में इस मुकाम की ओर एथलीट तनवंत सिंह आगे बढ़ रहे हैं। तनवंत सिंह अपनी मजबूत इच्छा शक्ति अथक प्रयास के दम पर ऐसा कीर्तिमान रचने जा रहे हैं जो नगर ही नही, देश का नाम भी ऊंचा करेगा।
ज्ञात हो कि इस कीर्तिमान का साक्षी एलएनसीटी केम्पस स्थित होगा। आपको बता दें कि एलएनसीटी कॉलेज केम्पस के मैदान में तनवंत सिंह चार दिनों में इतिहास रचेंगे।
बता दें कि हाफ मैराथन में 21.095 किलो मीटर की दूरी एक बार में पूरी करनी होती है। पिछले रिकार्ड के अनुसार अमरीकी धावक ने 30 दिनों में 20 दिन लगातार दौड़ कर यह रिकॉर्ड बनाया था। तनवंत यह रिकार्ड तोड़ने के लिए 20 दिन से अधिक प्रतिदिन दोड़ेंगे और अगला नया रिकार्ड दर्ज करेंगे। इस प्रक्रिया में तनवंत ने 17 दिनों का स्तर पार कर लिया है और रिकार्ड को तोड़ने से महज 4 दिन दूर हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की ओर से उनका यह चैलेंज स्वीकार करने संबंधी पत्राचार किया गया है व नियमानुसार प्रक्रिया का आब्जरवेशन भी जारी है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :