कार की टक्कर से बाइक चालक घायल, हालत गंभीर

राजगढ़, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 17 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार गुरुवार की रात शारदा चाट भंडार के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 सीडब्ल्यू 9044 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दीपांश (17)पुत्र सरदारसिंह पंवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे 100 डायल वाहन के स्टाफ ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार