मायनिंग अधिकारी बन कलेक्टर ने गत वर्ष के मुकाबले जमा करवाया दो गुना राजस्व

बड़वानी , 26 मार्च। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मायनिंग अधिकारी के पद रिक्त होने के पश्चात भी वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व अभी तक गत वर्ष जमा हुये 3.89 करोड़ की रायल्टी के विरूद्ध, 6.95 करोड़ रूपये जमा करवाने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों में संलग्न विभागो के जिला अधिकारियों को चेतावनी देते हुये उनके यहॉ कार्य कर रहे ठेकेदारों से बकाया रायल्टी की राशि इसी वित्तीय वर्ष में जमा कराने के भी निर्देश दिये है।
    मायनिंग विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार गत वित्तीय वर्ष में जिले को मिले 8 करोड़ के राजस्व के विरूद्ध 3.89 करोड़ रूपये जमा हुये थे, जिसके कारण मायनिंग विभाग ने जिले के राजस्व के लक्ष्य को घटाकर 5 करोड़ रूपये कर दिया था । इस वर्ष कलेक्टर के सतत समीक्षा के कारण अभी तक 6.95 करोड़ रूपये की रायल्टी जमा हो चुकी है, जो इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य से जहॉ 1.95 करोड़ रूपये अधिक है। वहीं गत वित्तीय वर्ष में जमा 3.89 करोड़ रूपये के मुकाबले 3.06 करोड़ रूपये अधिक है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :