जिले के इतिहास में पहली बार एक साथ 8 पात्र लोगों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति
बड़वानी , 15 फरवरी। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के इतिहास में पहली बार एक साथ 8 पात्र लोगों की अनुकंपा नियुक्ति की है। साथ ही इन लोगों को नियुक्ति पत्र, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी की उपस्थिति में वितरित कराया है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी तथा कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने अनुकंपा नियुक्ति के पात्र 8 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए बधाई दी है ।
इन लोगों को दी गई है नियुक्ति
कलेक्ट्रेट श्री शिवराजसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार अंजड़ निवासी श्री रविंद्र पिता स्व. हिरदाराम खेड़े, बड़गांव निवासी श्री परिवेश पिता स्व. राजेश गोयल, बड़वानी निवासी श्री प्रफुल्ल पिता स्व. प्रदीप चौहान, ठीकरी निवासी श्री दीपक पिता स्व. नत्थूसिंह को सहायक ग्रेड-3 के पद पर कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में, पानसेमल निवासी श्री राजेश पिता स्व. शिवराम को सहायक ग्रेड-3 के पद पर तहसील कार्यालय बड़वानी में, ठीकरी निवासी श्री जितेन्द्र पिता स्व. रामेश्वर को सहायक ग्रेड-3 के पद पर तहसील कार्यालय पाटी में, खंडवा निवासी श्री पवन पिता स्व. जगदीश को प्रयोगशाला परिचारक के पद पर शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में तथा गंधावल निवासी श्री विकास पिता स्व. मुकुंद को भृत्य के पद पर कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में पदस्थापना की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :