शिक्षिका मंजुला बौरासी ने दी कोरोना को मात
बैतूल,03 अप्रैल। जिले के विकासखण्ड भैंसदेही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवलमेंढा में उच्च माध्यमिक शिक्षिका के पद पर पदस्थ 53 वर्षीय श्रीमती मंजुला बौरासी की 10 मार्च 2021 को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। कोविड उपचार के लिए उन्हें डीसीएचसी में भर्ती किया गया।
श्रीमती मंजुला बताती हैं कि डीसीएचसी के स्टाफ सदस्यों ने बहुत बेहतर ख्याल रखा। स्टॉफ द्वारा शारीरिक देखरेख के अतिरिक्त मानसिक संबल भी प्रदान किया गया, स्टाफ दिन में तीन बार एवं रात में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां देते थे। वे नियमित दवाइयों का सेवन, डाइट चार्ट फॉलो करना, हल्का फुल्का व्यायाम भी करती रहीं। स्वस्थ होने के उपरांत 16 मार्च 2021 को मंजुला को डीसीएचसी बैतूल से डिस्चार्ज किया गया। श्रीमती मंजुला के दो बेटों में से प्रारंभिक अवस्था में उनके समीप रहकर देखरेख करने वाले बड़े बेटे 21 वर्षीय लोकेश बौरासी भी संक्रमित हो गये। डीसीएचसी इंचार्ज डॉ. रजनीश शर्मा द्वारा दवाइयां देकर होम आइसोलेट किया गया, वह भी पूर्ण स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :