सामूहिक रूप से नहीं खेली जा सकेगी होली एवं रंगपंचमी

मेरी होली मेरे घर’ अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा, होली (धुलेंडी) के दिन आवागमन रहेगा पूर्णत: प्रतिबंधित, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित

बैतूल , 22 मार्च। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में आगामी होली एवं रंगपंचमी त्यौहार का सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ‘मेरी होली मेरे घर’ अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर मोहल्ला, पड़ोस या गांव/शहर में होली अथवा रंगपंचमी नहीं मनाएगा। होली (धुलेंडी) के दिन समूचे जिले में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में जिले के कोविड प्रभारी प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री सचिन सिन्हा भी मौजूद रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के त्यौहार के दौरान महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। ऐसे लोगों को पिछले 48 घंटे की कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना होगी। साथ ही सात दिन के लिए क्वारेंटाइन भी किया जाएगा। जो लोग जिले से महाराष्ट्र किसी कार्य से जा रहे हैं, लौटने पर उनको भी निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगी एवं सात दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अधिक संख्या में मजदूर लौटने की संभावना है, वहां पर इस दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा अन्य कोरोना हॉट स्पॉट से लौटने वाले लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिले में सामूहिक होली पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बाजारों में कोविड गाइडलाइन के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गुरूवार को नगर में लगने वाले हाट-बाजार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस लाइन एवं न्यू बैतूल स्कूल ग्राउण्ड में लगाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए।
    कलेक्टर ने कहा कि जो लोग क्वारेंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करने के साथ-साथ उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन भी किया जाएगा।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, ग्रुप के सदस्य श्री मोहन नागर, श्री ब्रजआशीष पाण्डे, पाढर चिकित्सालय से डॉ. चौधरी, डॉ. अरूण जयसिंह, दवा विक्रेता संघ से श्री दिलखुश सिंह साहनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण  

 महाराष्ट्र राज्य से आने वाले सवारी वाहनों के प्रतिबंधित होने के कारण होली के त्यौहार पर ट्रेनों से लोगों के वापस आने के दृष्टिगत कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने सोमवार को बैतूल रेल्वे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उतरने वाले मुसाफिरों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं आने वाले स्थान की जानकारी विधिवत् पंजी में इन्द्राज करने के तैनात अमले को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां स्वास्थ्य अमले की टीमें बढ़ाई जाए। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के आवश्यक उपकरण भी रखे जाए। आने वाले यात्रियों की सघन निगरानी रखी जाए, यदि कोई भी संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर तत्काल उसे उपचार में लिया जाए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :