Photo: पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी गेट स्थित वन क्षेत्र में हिरन का शिकार करते हुए दिखा तेंदुआ

सिवनी, 25 अप्रैल। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच नेशनल पार्क बाघ, तेदुंए सहित अन्य वन्यप्राणियों के लिए विश्वविख्यात है। इन वन्यप्राणियों की मनमोहक , अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया में देखकर लोग यहां आने को उत्सुक होते है। और यहां का प्राकृतिक दृश्य, वातावरण, पर्यावरण उन्हें भाता है।

Photo:आर इनवाते

मंगलवार की सुबह पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी गेट स्थित वन क्षेत्र में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आर इनवाते द्वारा ऐसी ही अद्भुत तस्वीरें ली गई जिनमें तेंदुआ द्वारा हिरण का शिकार किया गया है। जिसे पर्यटकों ने सफारी के दौरान देखा और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर में अपने कैमरे में कैद किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :