शुभारंभ के साथ ही पर्यटकों के लिए खुला डायनों एडवेंचर पार्क एवं फॉसिल्स म्यूजियम

0

धार ,13 फरवरी। मांडू में नवनिर्मित डायनों एडवेंचर पार्क एवं फॉसिल्स म्यूजियम का शुभारंभ तथा 59 लाख की लागत से बने एस्ट्रो पार्क भवन निर्माण का भूमिपूजन शनिवार को पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक पाचीलाल मेढ़ा,कलेक्टर आलोक कुमार सिंहर,एसपी आदित्य प्रताप सिंह,राजीव यादव सहित जन प्रतिनिघिगण, आम जनता उपस्थित थे। शुभारंभ के साथ ही यह पार्क पर्यटकों के लिए खुल चुका है। आप यहां पर्यटक अपने परिवार व ईष्ट मित्रों के साथ आकर यहां के एडवेंचर्स का लुफ्त उठा सकते है।

      डायनासोर पार्क देश का पहला आधुनिक फॉसिल्स पार्क है। यहां पर डायनासोर के रहन- सहन, खानपान और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी जानने के साथ ही पार्क में रखे डायनासोर के 24 अंडे और अन्य फॉसिल्स देखने को मिलेंगे। यहां फॉसिल पार्क में डायनासोर के अंडे और बड़े पत्थर रखे है। बड़े पत्थर को बाजना पत्थर भी कहा जाता है। इसके साथ ही मंत्री सुश्री ठाकुर ने यहां 59 लाख की लागत से बने एस्ट्रो पार्क भवन निर्माण का भूमिपूजन भी किया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *