डागा परिवार से जुड़े संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई

0
Congress MLA Nilay Daga IT Raid 1

बैतूल, 18 फरवरी। जिले में डागा परिवार से जुडे संस्थानों पर गुरूवार की सुबह आयकर विभाग के दलो ने एक साथ दबिश दी है।

जिला आयकर अधिकारी आर.के. चैहान ने बताया कि आयकर विभाग की टीमें पहुंची है कार्यवाही की जा रही है। ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डागा परिवार से जुड़े संस्थानों के मुंबई, सतना और सोलापुर के कार्यालय, फैक्ट्री में भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं।


वहीं बैतूल शहर के कोसमी इलाके में स्थित बैतूल आयल मिल, निजी स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय में आयकर विभाग की टीम पहुंचकर दस्तावेजों की जांच- पड़ताल कर रही है। बैतूल में सभी स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। किसी को भी भीतर और बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।

आयकर विभाग का दल जिन वाहनों पर आया है उन सभी पर सभी पर नेटलिंक समिट फरवरी 2021 के पोस्टर चस्पा हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed