1 अप्रैल से मप्र की मजदूरी दर होगी 193 रूपए प्रतिदिन

खरगौन , 22 मार्च। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (2005 का 42) की धारा-6 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की अधिसूचना में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार अलग- अलग राज्यों के लिए अलग-अलग मजदूरी दर निर्धारित की है।

इसी के अंतर्गत मप्र के लिए प्रतिदिन मजदूरी दर 193 रूपए निर्धारित की गई है। यह अधिसूचना 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी। अभी वर्तमान में प्रतिदिन की मजदूरी दर 190 रूपए है।

हिन्दुस्थान संवाद
 

follow hindusthan samvad on :