1077 के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही

मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वालों से 2 लाख 15 हजार रूपये से अधिक राशि वसूली गई

इंदौर, 25 मार्च।कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु नगर निगम इंदौर के झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों, मार्केटों, भीड वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नही लगाने पर नागरिकों को समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम द्वारा दिए गये थे, जिसके क्रम में निगम अधिकारियो द्वारा मास्क न लगाने, संस्थान व दुकानो पर मास्क का उपयोग ना करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वालो के विरूद्ध संस्थान सील करने व स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।

             शहर में बाजारों, मार्गो व विभिन्न स्थानों पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए एक संस्थान सील करने के साथ ही 1077 के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही कर 2 लाख 15 हजार रूपये से अधिक की राशि फाईन की गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :