जलस्त्रोत से प्यास बुझाते हुए नजर आई मादा टाइगर बिंदु अपने तीन शावकों के साथ

(रवि सनोडिया)
सिवनी, 05 अप्रैल। गर्मी का मौसम शुरू होते ही वन्यप्राणियों को जलस्त्रोत लुभाने लगे है। पेंच नेशनल पार्क महाराष्ट्र के खुर्सापार गेट स्थित वन क्षेत्रों में स्थित जलस्त्रोंत से अपनी प्यास बुझाकर जल स्त्रोंत के पास आराम फरमा रही मादा टाइगर बिंदु एव उसके तीन शावक। जिसके छायाचित्र बुधवार को सफारी के दौरान वन्यप्रेमी फोटोग्राफर ताहिर पाशा ने लिये है।

हिन्दुस्थान संवाद