समस्त आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर sir प्रक्रिया का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करे सभी ईआरओ: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
कलेक्टर ने गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन एवं SIR कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
नर्मदापुरम , 17 नवंबर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों के वितरण के बाद बीएलओ को डिजिटाइजेशन हेतु अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन प्रक्रिया में गति लाई जा सके।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि डिजिटाइजेशन कार्य को गति देने के लिए जमीनी स्तर पर SIR में संलग्न समस्त अमले को कार्योन्मुख किया जाए। उन्होंने संपूर्ण गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रक्रिया पूर्ण होने तक राउंड द क्लॉक सक्रिय रहें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक एसडीएम को ईएफ प्रपत्रों के डिजिटलीकरण हेतु एक सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करनी होगी। कलेक्टर ने शासकीय संसाधनों के आकलन तथा आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जा सके।
कलेक्टर ने SIR के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें कर उन्हें प्रक्रिया से अवगत कराते रहें।
उन्होंने निर्देश दिए कि डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ मैपिंग आदि अन्य कार्य भी समानांतर रूप से किए जाएं, और प्रक्रिया पूर्ण होने तक कोई भी अधिकारी अपना मुख्यालय न छोड़े। कलेक्टर ने यह भी कहा कि SIR के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के लिए भी पूर्व योजना तैयार कर ली जाए।
कलेक्टर ने आगामी धान उपार्जन कार्य को ध्यान में रखते हुए सहकारी समिति प्रबंधकों एवं जेएसओ/सहकारी निरीक्षकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केंद्रों तथा केंद्र प्रभारियों के दायित्व तय करने हेतु कुशल कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
