ब्रेक फेल होने से ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत
जबलपुर, 03 अप्रैल। बरगी थानान्तर्गत बंजारी घाटी में शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक में सवार हैल्पर के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि ग्राम कोटाई तेलगांना से ट्रक में पेपर के गोले लोड कर चालक बाबू यादव (40) निवासी नरश्वराव पेटा जिला गुन्टूर आंध्रप्रदेश से जबलपुर के लिए रवाना हुआ था। जब वह बंजारी घाटी से बरगी की ओर बढ़ रहा रहा था, इस दौरान ब्रेक फेल होने से ट्रक असंतुलित होकर लहराते हुए गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में हैल्पर मोचा उर्फ बलगपती मोसे (43) निवासी अजीत सिंह नगर विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बाबू यादव खाई से किसी तरह ऊपर आया और राह चलते लोगों की मदद से पुलिस को सूचना पहुंचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हैल्पर मोचा को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इनपुट-हि.स.