पैक्स कंप्यूटराइजेशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – सीईओ जोशी
जबलपुर, 17 नवंबर।जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर व बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में 17 नवम्बर को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.जोशी द्वारा शाखा प्रबंधकों, संस्था प्रबंधकों और समिति कमचारियों की बैठक ली गई। बैठक में श्री जोशी ने पैक्स कंप्यूटराइजेशन की विस्तृत समीक्षा की।

इस दौरान श्री जोशी ने कहा कि जिले की कुछ बी पैक्स डे-टू-डे कार्य नहीं कर रहे है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन पैक्स द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जा रहा है, उनके पास तीन दिन का समय है। कार्य पूर्ण नहीं करने पर सख्त कार्यवाही के की जाएगी। इसके अलावा धान उपार्जन और ऋण प्रविष्टि, केसीसी कार्ड वितरण, अमानत संकलन, रबी ऋण वितरण की समीक्षा, समिति स्तर की मांग वसूली और डिमांड नोटिस वितरण, मध्यमकालीन ऋण वितरण और स्टेटमेंट, रिस्ट्रक्चरिंग के अंतर्गत समिति के ऋण वसूली, नवीन समितियों की लेनदारी और देनदारी, आधार लिंकिंग, माइक्रो एटीएम से ऋण वितरण, के.आर.पी पोर्टल के संबंध में विस्तार से विषयवार समीक्षा करते हुए शाखा और समिति के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर राजेश नागपुरे फील्ड अधिकारी, एम.एल. यादव विपणन अधिकारी, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे, अमरेश परिहार इन्वेंटरी मैनेजर, राजनंदनी परिहार उपस्थित रहे।
