महालेखाकार कार्यालय द्वारा जबलपुर में जीपीएफ कैम्प का सफल शुभारंभ

image

जबलपुर, 17 नवंबर। कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय, ग्वालियर, म.प्र. द्वारा सामान्य भविष्य निधि से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु एक विशेष जीपीएफ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गुमशुदा कटौतियों और अप्रविष्ट मदों के निराकरण पर केंद्रित है, जिसका आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा।

यह महत्वपूर्ण कैम्प जबलपुर जिले के प्रगत शैक्षणिक संस्थान परिसर स्थित श्री आदिशंकराचार्य ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सुश्री विनायिका लकरा ने बताया कि पहले ही दिन, 17 नवंबर को, जबलपुर संभाग और आसपास के विभिन्न जिलों के अभिदाता कैम्प में शामिल हुए। इनमें जबलपुर, नरसिंहपुर, उमरिया, सागर, मण्डला, कटनी एवं बालाघाट जिलों के कर्मचारी सम्मिलित थे। महालेखाकार ग्वालियर से आए एक विशेष दल द्वारा इन अभिदाताओं की गुमशुदा कटौतियों और खातों में अप्रविष्ट मदों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। यह पहल सामान्य भविष्य निधि के संबंध में जागरूकता बढ़ाने और खाता संबंधी त्रुटियों को समय पर सुधारने के उद्देश्य से की गई है।

You may have missed