फिर शुरू हुआ ऑपरेशन, 12 घंटे में बाहर आ सकते हैं मजदूर, उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन

24_11_2023-uttarakhand_2_23586419_1641672.webp.jpeg

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल मशीन की मरम्मत की जा रही है, जिसमें कुछ घंटे लगेंगे. अगर कोई अन्य समस्या नहीं हुई तो बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू होगा.

इस बीच, बचाव अभियान की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रात उत्तरकाशी में रहेंगे. उन्होंने वहां अपना अस्थायी कैंप ऑफिस बनाया है ताकि उनके रोजमर्रा के काम में कोई बाधा न आए. इसके साथ ही आज उत्तराखंड में धूमधाम से मनाए जाने वाले ईगास पर्व को भी नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, 12 नंबर को सुरंगा का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से 41 मजदूर अंदर ही फंसे हुए हैं. राहत की बात है कि अभी तक सभी मजदूर सुरक्षित हैं. छोटी पाइप लाइन के जरिए खाना और दवाइयां अंदर भेजी जा रही हैं. मंगलवार को सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी, जिसमें सभी सही सलामत नजर आ रहे थे, पढ़ें इस घटना से जुड़े पल-पल के अपडेट्स..