आज दिघोरी पहुंचेंगे सदानंद सरस्वती जी

0
Sadanand Ji Maharaj02


सिवनी, 22 फरवरी। जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य दंडी संन्यासी स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन गुजरात से परमहंसी हो चुका है। आप 23 तारीख को गुरू रत्नेश्वर धाम दिघोरी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे। यहाँ उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व ज्योतिष पीठ के प्रभारी दंडी संन्यासी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद दो दिनों से दिघोरी में ही हैं। बीते दिवस गीता मनीषी ब्रम्हचारी निरविकल्प स्वरूप भी दिघोरी पहुंच चुके हैं।

गुरूधाम में कृष्ण जन्मोत्सव आज
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में 23 फरवरी को गुरू रत्नेश्वर धाम में हम सबके आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा। दो पीठ के शंकराचार्य गुरूधाम दिघोरी में भगवान श्रीकृष्ण को बुलायेंगे। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव गुरूरत्नेश्वर धाम में मनाया जायेगा। सनातनियों से उपस्थिति की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *