सिवनी: कोतवाली पुलिस ने सूने घरों में चोरी की तीन वारदातों का किया खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार
सिवनी, 17 जनवरी। मध्यप्रदेश मे सिवनी जिले में आम नागरिकों को राहत दिलाने एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने सूने घरों में हुई चोरी की तीन घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शनिवार 17 जनवरी 2026 की देर रात्रि में बताया कि 20 जनवरी 2026 को प्रार्थिया रुकसाना बेगम निवासी घसियारी मोहल्ला, सिवनी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नकद 50,000 रुपये चोरी कर लिए गए। इस संबंध में अपराध क्रमांक 20/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 14 जनवरी 2026 को प्रार्थी वजीर खान निवासी सूफी नगर, सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखी सोने की अंगूठी एवं नकद 7,700 रुपये चोरी कर लिए गए। इस मामले में अपराध क्रमांक 27/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान वजीर खान के मकान से एक संदिग्ध मोबाइल फोन एवं ऊनी गरम टोपा बरामद हुआ। जांच में मोबाइल फोन कोतवाली थाना क्षेत्र के शातिर हिस्ट्रीशीटर अफरोज उर्फ बिजली का होना पाया गया।
इसके बाद संभावित स्थानों पर तलाश कर आरोपी अफरोज उर्फ मारी उर्फ बिजली (20) पुत्र सलीम खान निवासी भगत सिंह वार्ड, पठान चौक सिवनी को मटन मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने घसियारी मोहल्ला एवं सूफी नगर में चोरी की वारदातों के साथ-साथ थाना डुण्डासिवनी अंतर्गत विश्वनाथ नगर कबीर वार्ड के एक सूने मकान में चोरी के प्रयास की बात भी स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया मशरूका एवं नकदी विधिवत जब्त की। आरोपित को जिला न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को जिला जेल सिवनी भेज दिया गया।
आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपित अफरोज उर्फ मारी उर्फ बिजली के विरुद्ध पूर्व में थाना कोतवाली सिवनी में नकबजनी के 12 प्रकरण, आर्म्स एक्ट का 1 प्रकरण, मारपीट का 1 प्रकरण तथा थाना कान्हीवाड़ा में नकबजनी का 1 प्रकरण पंजीबद्ध है।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अपराध क्रमांक 20/2026 में चांदी की 2 जोड़ी पायल, चांदी की 2 जोड़ी बिछिया, नकद 5,500 रुपये एवं अपराध क्रमांक 27/2026 में एंड्रॉयड मोबाइल फोन, ऊनी गरम टोपा,घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड (लिवर), बेंटेक्स का पीले रंग का हार’ नकद 4,000 रुपये जब्त किये है।
