अपडेट सिवनीः टाइगर की हड्डीयों के मामले में तीन आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी, 26 अगस्त। जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम खवासा पर मंगलवार 24 अगस्त की देर रात्रि दक्षिण सामान्य वनमंडल की टीम, एसटीएफ व वन्य जीव अपराध नियत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से टाइगर की हडडीयों एवं हिरन की सींग को जब्त किया था इस प्रकरण में वन विभाग ने अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है वहीं बुधवार को एक व गुरूवार को दो आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं एक अन्य आरोपित से पूछताछ जारी है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी एस.के.एस तिवारी ने गुरूवार की देर शाम को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एसटीएफ, वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरों व दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडल की संयुक्त टीम ने ग्राम खवासा के टुरिया तिराहा पर दबिश देकर नागपुर निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से बाघ की हड्डियां एवं चीतल के सींग जब्त किये थे। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य दो व्यक्तियों के बारे में बताया गया जिन्हें भी संयुक्त टीम द्वारा महाराष्ट्र जाकर उनके घर में दबिश देकर पकडा गया इस दौरान संयुक्त टीम को आरोपितों के घर से सुअर की हड्डियां , दो बंदूकें एवं हिरन के सींग बरामद हुए। पकडे गए आरोपितों ने एक और अन्य व्यक्ति का नाम बताया है जिसे गुरूवार को संयुक्त अमले ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लाया है। जिससे संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है।
बताया कि बुधवार को एक आरोपित व गुरूवार को दो आरोपितों को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटनाक्रम में संयुक्त टीम जांच कर रही है और इस घटनाक्रम में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। और भी आरोपियों के नाम सामने आ सकते है। फिलहाल संयुक्त अमला अभी इस घटनाक्रम से जुडे सभी तत्थों की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :